ब्हाटसेप चार बजे आपके मैसेज का बैकअप लेता है, ये डिफॉल्ट सेटिंग होती है। अगर आप चाहे तो इसको अपने सुविधा अनुसार बदल सकते हैं !ट्सऐप सुबह चार बजे आपके मैसेज का बैकअप लेता है, ये डिफॉल्ट सेटिंग होती है। अगर आप चाहे तो इसको अपने सुविधा अनुसार बदल सकते हैं !वॉट्सऐप सुबह चार बजे आपके मैसेज का बैकअप लेता है, ये डिफॉल्ट सेटिंग होती है। अगर आप चाहे तो इसको अपने सुविधा अनुसार बदल सकते हैं !अगरवॉट्सऐप सुबह चार बजे आपके मैसेज का बैकअप लेता है, ये डिफॉल्ट सेटिंग होती है। अगर आप चाहे तो इसको अपने सुविधा अनुसार बदल सकते हैं ! आप वॉट्सऐप से डिलीट किये गए अपने किसी सन्देश को दुबारा देखना चाहते हैं तो ये बहुत ही आसन है, वॉट्सऐप इस्तेमाल कर रहे ज्यादातर यूजर्स शायद यह बात नहीं जानते होंगे कि रोजाना सुबह 4 बजे वॉट्सऐप आपके सभी चैट का बैकअप लेता है। यानी आपसे कोई पिछला मैसेज या कन्वर्सेशन डिलीट हो गया है, तो आप उसको दुबारा प्राप्त कर सकते हैं !
डिलीट हुवे मैसेज या कन्वर्सेशन को दुबारा प्राप्त करने का तरीका:-
सब से पहले वॉट्सऐप को अपने मोबाइल में से अनइन्स्टॉल करें, इसके बाद वॉट्सऐप को दोबारा इन्स्टॉल करें ,इन्स्टॉल की प्रोसेस के बाद ये आपसे पुराने मैसेज री-स्टोर करने के लिए पूछेगा यहाँ आप को yes पर क्लिक करना हैं इसके बाद पुराने मैसेज वापस आ जाएंगे।
वॉट्सऐप सुबह चार बजे आपके मैसेज का बैकअप लेता है, ये डिफॉल्ट सेटिंग होती है। अगर आप चाहे तो इसको अपने सुविधा अनुसार बदल सकते हैं !
Dear visitors koi problm ho to comment krke bataye, apki puri help ki jayegi.
Post axha lage to share krke meri b help kre...
Thnx for visit....
0 comments:
Post a Comment